Cabinet Expansion Today: बिहार में आज शुक्रवार (15 मार्च) को नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) का विस्तार होना है. हालांकि औपचारिक घोषणा बाकी है. आज शाम चार बजे से मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होगी. इसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है. कौन-कौन मंत्री बनता है आज शाम में तस्वीर साफ हो सकती है. इन सबके बीच खबर है कि बीजेपी की ओर से विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. श्रेयसी सिंह युवा चेहरा हैं और बीजेपी इस बार नए लोगों को भी मौका देने के मूड में है.


श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. सूत्रों की मानें तो अगर श्रेयसी सिंह को मंत्री बनाया जाता है तो हो सकती है कि उन्हें खेल विभाग दिया जाए. वह राष्ट्रीय स्तर की शूटर भी हैं. निशानेबाजी में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था.


राजपूत समाज से आती हैं... समाज में जाएगा संदेश


बता दें कि श्रेयसी सिंह पहली बार विधायक बनी हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में वह शामिल हुई थीं. युवा चेहरा हैं. राजपूत समाज से आती हैं. सवर्ण समाज बीजेपी के कोर वोटर माने जाते हैं. मंत्री बनती हैं तो इस समाज में एक संदेश जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी जातीय समीकरण का ख्याल रखेगी क्योंकि आगे लोकसभा चुनाव है. ऐसे में बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती जिससे कि किसी तरह का पार्टी को नुकसान हो.


बता दें कि श्रेयसी सिंह की माता पुतुल देवी भी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं. कहा जा सकता है कि श्रेयसी सिंह के परिवार का राजनीतिक इतिहास रहा है. अब देखना होगा कि जिस तरह से तैयारी है कि बीजेपी नए के साथ और युवा चेहरों को मौका देने वाली है उसमें श्रेयसी सिंह का नाम है कि नहीं. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में बीजेपी के कुछ पुराने तो रहेंगे ही साथ ही कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार के लिए BJP के संभावित मंत्रियों की सूची आई, CM नीतीश कुमार ने खुद किया फोन