पटना: बीजेपी (BJP) के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं, शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बने 10 महीने हो गए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास कई प्रमुख विभाग है लेकिन कभी विभाग की समीक्षा की है? सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कभी ऑफिस और मंत्रालय जाते हैं? सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम बनने के चक्कर में हैं तो तेजस्वी यादव सीएम बनने के  चक्कर में हैं.


बिहार की जनता सब देख रही है- हरिभूषण ठाकुर बचौल


बागेश्वार धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आरजेडी के मंत्री के दिए गए विदादित बयान पर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आध्यात्मिकता का अंग कीर्तन है, लेकिन मंत्री को आध्यात्मिकता से तो कुछ लेना-देना नहीं है. जीवन भर उन्होंने अवैध काम किए हैं और अब मंत्री बन गए हैं. दूसरे धर्म पर भी कुछ बयान देना चाहिए. बिहार की जनता सब देख रही है.


'महागठबंधन तुष्टीकरण करने वाली सरकार है'


बीजेपी विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार लूट और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. महागठबंधन सरकार सिर्फ सनातन संस्कृति को गाली देने का काम करती है. तुष्टीकरण करने वाली सरकार है लेकन अब यह दिन चला गया. बिहार में जब भी चुनाव होगा तो इनको हार का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि 13 से लेकर 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कथा होनी है. वहीं, इसको लेकर बिहार में राजनीतिक जुबानी जंग छिड़ गई है. इस मुद्दे पर आरजेडी और बीजेपी के नेता आमने-सामने आ गए हैं. जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Sarkar: अब धीरेंद्र शास्त्री पर चिराग पासवान की राय भी जान लीजिए, अच्छे-अच्छे नेताओं की बोलती बंद कर दी