पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) में आरोपी लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पार्टी राज्यसभा का टिकट देने में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता देती है, जो परिवार की अवैध सम्पत्ति बनाने-छिपाने में संलिप्त हों या अवैध खरीद-फरोख्त का कच्चा चिट्ठा रखते हों. इसी काली परिपाटी के तहत आरजेडी ने तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सहायक संजय यादव को राज्यसभा का टिकट दिया है. वे हरियाणा के रहने वाले हैं और लालू परिवार के घोटालों की जांच के सिलसिले में उनके यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची थी.


आरजेडी पर सुशील मोदी का बड़ा हमला 


सुशील मोदी ने कहा कि इससे पहले हरियाणा के ही प्रेमचंद गुप्ता को आरजेडी ने पांच बार राज्यसभा भेजा, संसदीय दल का नेता बनाया और यूपीए सरकार के समय उन्हें कारपोरेट मामलों का मंत्री भी बनाया गया था. आरजेडी में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर धनपशुओं को राज्यसभा भेजने की प्रवृत्ति के चलते कभी एडी सिंह तो कभी निजी मेडिकल कालेज के मालिक-संचालक फैयाज अहमद सांसद बने.


'फैयाज अहमद के यहां सीबीआई का छापा पड़ा'


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि इनमें एडी सिंह को उर्वरक घोटाले में जेल जाना पड़ा. फैयाज अहमद के यहां सीबीआई का छापा पड़ा. जो लोग लोकतंत्र बचाने के बड़बोले दावे करते हैं, वे आर्थिक अपराधों का राजनीतिकरण करने के लिए उच्च सदन को कलंकित करते आ रहे हैं. बता दें कि आरजेडी ने राज्यसभा के लिए दो नामों पर मुहर लगाई है. पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा और संजय यादव को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है. संजय यादव पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. वो हरियाणा के रहने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी हमला बोल रही है.


ये भी पढे़ं: Giriraj Singh: तेजस्वी को लेकर लालू यादव की चाहत पर गिरिराज सिंह का कड़ा प्रहार, खुले दिल से की पीएम मोदी की तारीफ