पटना: ईडी की टीम पर हुए हमला पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि बंगाल की तरह ही बिहार में भी ईडी (ED) की टीम पर हमला हो सकता है, लेकिन ईडी की टीम को डरने की जरूरत नहीं है. पूरी ईडी की टीम के साथ भारत सरकार खड़ी है. लालू-तेजस्वी (Lalu-Tejashwi) की पार्टी बिहार में ईडी की टीम पर हमले करा सकती है. पश्चिम बंगाल में जांच टीम पर टीएमसी समर्थकों के हमले पर विपक्ष ने चुप्पी साध ली है.


'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने साधी चुप्पी- सुशील मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले की जांच करने के लिए टीएमसी नेता के घर पहुंची ईडी की टीम पर शुक्रवार को ममता-समर्थकों की भीड़ ने जिस तरह का जानलेवा हमला किया, उस पर कोलकाता हाईकोर्ट ने चिंता जताई, लेकिन 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने गहरी चुप्पी साध कर इसका समर्थन किया. यह चुप्पी संकेत है कि आरजेडी अब बिहार में ईडी और सीबीआई की जांच टीम पर ऐसे हमले करा सकती है. ईडी भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण मिलने के बाद ही किसी के विरुद्ध जांच और पूछताछ जैसी कार्रवाई करती है. टीएमसी, आरजेडी, झामुमो, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार-आरोपी नेता अपने समर्थकों की भीड़ से हमले करा कर केंद्रीय एजेंसियों की जांच से नहीं बच सकते.


'लक्षद्वीप में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं'


वहीं, राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर कहा कि लक्षद्वीप में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं. मोदी जी के दौरे से लक्षद्वीप में पर्यटको की संख्या भी बढ़ेगी. यह दौरा मोदी जी का निजी दौरा नहीं था इस दौरे से लक्षद्वीप को बहुत फायदा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: सीट शेयरिंग के मुद्दे पर I.N.D.I.A की भविष्य पर चिराग ने जताई चिंता, ममता बनर्जी और नीतीश का लिया नाम