पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में बिहार की 40 सीटों पर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं. बीजेपी (BJP) के साथ एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तान मोर्चा सर्कुलर 12 से 13 सीटों पर बूथ स्तर तक पूरी तैयारी कर लेने का दावा कर रही है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) ने जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि हम लोग 2024 के लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में जुटे हैं. इसको लेकर आज जिला अध्यक्षों की बैठक हुई है. आगामी 11 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाएगा और 10 फरवरी को पटना में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें पंचायत स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे.


'तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है'


लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि हम एनडीए में शामिल हैं और हम लोग की मुहिम है कि सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करे. हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह अभी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन  हमारी पार्टी 12 से 13 सीटों पर बूथ स्तर तक पूरी तैयारी कर ली है. हम लोग की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. हम लोग को तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. हमें इसलिए कितनी सीट मिलेगी यह कोई मायने नहीं रखता है और एनडीए में जल्द ही तय हो जाएगा कि कौन कितनी सीटों पर और कहां से चुनाव लड़ेगा.


'इंडिया' गठबंधन में मचा है घमासान- संतोष सुमन 


वहीं, 'हम' अध्यक्ष ने 'इंडिया' गठबंधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों का लालच भर गठबंधन है. सीट बंटवारे में उन लोग में ज्यादा खींचतान हो रही है. लालू प्रसाद यादव 2019 में 22 सीटों पर चुनाव लड़े थे. जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अब आरजेडी चाह रही है कि हम उन 22 सीटों पर चुनाव लड़े तो उन लोगों में सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और उनके गठबंधन के लोग यह चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार को किसी तरह संयोजक बनवा के उनको मुख्यमंत्री की पद से हटा दिया जाए और उनके एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. ये लोंगो का गठबंधन नहीं ठगबंधन बंधन है.


'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना


पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले सब लोग बिखर जाएंगे और बहुत जल्द अलग हो जाएंगे. 'इंडिया' गठबंधन में 36 तरह के विचार हैं और 36 प्रधानमंत्री हैं, लेकिन प्रधानमंत्री तो एक ही बनेगा और उसके लिए नरेंद्र भाई मोदी सबसे फिट बैठते हैं. हम लोग बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और 'इंडिया' गठबंधन साफ हो जाएगा.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: सीएम नीतीश की नाराजगी वाले सवाल पर खुलकर बोले तेजस्वी यादव, कहा- 'हम उपमुख्यमंत्री हैं वो...'