सुपौल: बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जब से बिहार की राजनीति में एंट्री ली है, तब से उनके नीतीश कैबिनैट में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर है. सूबे की सियासी गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी अपने कोटे से सय्यद शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाएगी. हालांकि, रविवार को बीजेपी एमएलसी ने खुद ही इन सभी चर्चाओं पर विराम लग दिया है.


मंत्री पद की रेस से हूं बाहर


विधान पार्षद बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला सुपौल पहुंचे बीजेपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद के दौड़ में नहीं हूं. मैं पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं. मुझे मेरे मां-बाप ने जन्म दिया है और पार्टी ने मुझे पहचान दी है. मुझे पार्टी अगर जीवन भर कुछ न दे तब भी मैं उफ्फ नहीं कर सकता हूं.


पार्टी ने मुझे दिया है बहुत कुछ


उन्होंने कहा कि पिछले 21 सालों से पार्टी ने मुझे स्टार कैंपेनर के रूप में हर जगह रखा है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं. प्रधानमंत्री मोदी जी,अमित शाह जी राजनाथ सिंह जी के साथ टीम में हूं. यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.


पार्टी की हर जिम्मेदारी को निभाउंगा


उन्होंने पीसी के दौरान यह भी कहा कि मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मुझे संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे बखूबी निभाउंगा. वहीं, एनडीए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पर जितना उनकी पार्टी के नेता का अधिकार है, उतना ही बीजेपी के नेताओं का भी है. मैं नीतीश कुमार जी का काफी आभारी हूं.


गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के केंद्रीय सियासत में जाने और शाहनवाज हुसैन के बिहार की राजनीति में एंट्री लेने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह शाहनवाज को सुशील मोदी की सीट दी गयी है, उसी तरह उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह दी जाएगी. लेकिन उनके आज के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो फिलहाल मंत्री की रेस से बाहर हैं. हालांकि, राजनीति में कब क्या परिवर्तन हो जाए कहना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें -

बिहार कांग्रेस में जमकर हुआ बवाल, भक्त चरण दास के सामने आपस में भिड़े कार्यकर्ता


नीतीश कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दिए ये संकेत