पटना: बीजेपी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary)और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. दिल्ली दौरा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर हमने पीएम मोदी (PM Modi) को उसके लिए धन्यवाद दिया. पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए जो पीएम मोदी ने सम्मान दिया उसके लिए हमने आभार व्यक्त किया है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लिए मार्गदर्शन के लिए भी हमने पीएम मोदी से बात की. 2020 में जो हमने रोजगार का वादा किया था, विकास का वादा किया था बिहार में उसको पूरा करना है.


बिहार में सुशासन स्थापित करेंगे- विजय कुमार सिन्हा


वहीं, बीजेपी के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली हम लोग बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने के बाद कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री से राय मशविरा करने गए थे. आगे उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री मिलकर बिहार में सुशासन स्थापित करेंगे. इन सब चीजों पर हमने केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की.


बिहार में सियासी भूचाल तेज है


बता दें कि उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार में आगे की रणनीति तय करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक करने दिल्ली गए हुए थे. बिहार में सियासी भूचाल तेज है. कहीं कांग्रेस के टूटने की बात हो रही है तो कहीं जदयू की, इस बीच बीजेपी अपनी रणनीति तय करने में लगी हुई है.


बीजेपी के कई दिग्गजों से की थी मुलाकात


बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों की मुलाकात सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई. इससे एक दिन पहले रविवार को चौधरी और सिन्हा दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार बीजेपी के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से भी मुलाकात की थी.


बीजेपी अपनी रणनीति तय करने में लगी हुई है


वहीं, उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार में आगे की रणनीति तय करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक करने दिल्ली गए हुए थे. बिहार में सियासी भूचाल तेज है. कहीं कांग्रेस के टूटने की बात हो रही है तो कहीं जदयू की, इस बीच बीजेपी अपनी रणनीति तय करने में लगी हुई है. 


ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: 'कांग्रेस की जिंदगी झंड बा, अब कौन...', समस्तीपुर पहुंचे रवि किशन, कहा- CM नीतीश से मिलकर करेंगे ये मांग