हाजीपुर: जिले में एक निजी कार्यक्रम में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कोई व्यक्ति कब्जा कर लेता है. इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता है. शिक्षा विभाग में कोई नियम, कोई कानून नहीं है. कुछ बचा ही नहीं है. कैसे आरोपी व्यक्ति को बिना जांच किए कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी जाती है?  इस मामले पर जो भी शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल पाए जाएंगे, उन सब पर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि एक जनता में अच्छा मैसेज जाए. 


विपक्षी गठबंधन में टूट पहले भी थी और आगे भी रहेगी- आरसीपी 


दूसरी तरफ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने घर पर आरबीआई के यूनिट लगा रखे थे. इतना पैसा मिले कि नोट गिनने वाली मशीन ही खराब हो गई. कांग्रेस वाले देश की जनता को क्या दिखाना चाहते हैं? विपक्षी गठबंधन के नेताओं को अब क्या कहा जाए. वहीं, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में टूट पहले भी थी और आगे भी रहेगी. विपक्ष में सभी पार्टी की अलग-अलग इच्छा है और सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. जेडीयू को छोड़कर विपक्ष के सभी नेता अपने परिवार को बढ़ावा देते हैं और अपने परिवार के लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहते हैं. ऐसे में एक मंच पर आना और एकजुट होना कहीं से नहीं दिख रहा है.


'प्रधानमंत्री को हराने के लिए एकजुट हो सकते हैं'


आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन का नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री करते हैं. गरीबों के कल्याण और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात होती है, लेकिन विपक्षी पार्टी के गठबंधन में अपने परिवार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगता है. ऐसे में एकजुट होना मुश्किल है. प्रधानमंत्री को हराने के लिए एकजुट हो सकते हैं, लेकिन सभी पार्टी का अलग-अलग रास्ता दिख रहा है.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: सुशील मोदी ने CM नीतीश की औकात बताई, UP और झारखंड में रैली को लेकर 44 सीटों वाली JDU पर किया कटाक्ष