जहानाबाद: 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत शनिवार को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) जहानाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे (नीतीश कुमार) लोकसभा चुनाव में झारखंड और यूपी में प्रचार करने के लिए सोच रहे हैं. जो व्यक्ति अपनी पार्टी को बिहार में नहीं जीता सकता वो भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महज 44 विधानसभा सीटों से अधिक नहीं पाए. जेडीयू ने मध्य प्रदेश में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था उसमें से 9 उम्मीदवारों को महज 200 से 250 वोट मिले हैं जबकि एक उम्मीदवार को 2000 वोट मिले. जिस व्यक्ति की ये औकात है अपने राज्य में 44 सीटें भी नहीं जीता पाए वे देश घूमे या दुनिया क्या फर्क पड़ जाता है?


'लालू यादव को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए'


सुशील मोदी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिरुपति मंदिर में पूजा करने से कुछ होने वाला नहीं है. आने वाले लोकसभा के चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनेगी. उन्होंने कहा कि लालू यादव जो बयानबाजी कर रहे हैं, वह अपने बारे में सोचे. आने वाले लोकसभा के चुनाव में जेडीयू कार्यकर्ता भी बीजेपी को वोट करने जा रहे है. लालू यादव को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए.


कांग्रेस मोहब्बत की आड़ में भ्रष्टाचार की दुकान है- सुशील मोदी


वहीं, आगे राज्यसभा सदस्य ने 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस सांसद के पास 300 करोड़ रुपये मिलने पर भ्रष्टाचार की जननी करार दिया. उन्होंने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने वाले मामले में कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी 10 सांसदों की सदस्यता बर्खास्त हुई थी तब कोई हंगामा नहीं हुआ था. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह पर भी शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है जबकि कांग्रेस मोहब्बत की आड़ में भ्रष्टाचार की दुकान है.


ये भी पढे़ं: BJP Reaction: UP में नीतीश की रैली पर सम्राट चौधरी की दो टूक, बोले- क्या फर्क पड़ने वाला है? वो भ्रष्टाचारियों का साथ देते हैं