Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर है. जिसको लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पॉलिटिकल प्लानिंग के तहत बिहार में कांग्रेस को अपने ऊपर परजीवी बना दिया है.
बिहार में कांग्रेस का अस्तित्व शुद्ध रूप से राजद के ऊपर टिक गया. राहुल गांधी आए कांग्रेसियों में कुछ आस आई. लेकिन राहुल गांधी ने भी पूरी तरीके से निराश किया.
‘राहुल गांधी फूंके हुए कारतूस हो गए हैं’कुंतल कृष्णा ने आगे कहा कि राहुल गांधी एक विफल नेता साबित हुए. आरजेडी और लालू यादव राहुल गांधी को कितना नोटिस करते हैं इसका ताजा उदाहरण तो ये कि राहुल गांधी अपने कार्यक्रम में बिहार आ रहे हैं और इसी दिन लालू यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रखी है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव को राजनीतिक रूप से इस बात का अंदेशा है कि राहुल गांधी एक फूंके हुए कारतूस हो गए हैं, राजनीति में वे विफल हो गए हैं. राजनीति में असफल नेता और पेड़ से गिरा हुआ लंगूर फिर कभी भी सफलता की तरफ नहीं जा पता है.
RJD की बैठक पर JDU ने बोला हमलावही आरजेडी की बैठक पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि इस बैठक में क्या बड़े फैसले होंगे! राष्ट्रीय जनता दल परिवारवादी और वंशवादी पार्टी है इसमें जो फैसले होने होते हैं वह पहले ही तय हो जाते हैं. जो फैसला होना होता है वो डाइनिंग टेबल और ड्राइंग रूम में पहले ही तय कर लिया जाता हैं और उसके बाद पार्टी के लोगों को फैसला सुना दिया जाता है.
पार्टी के लोगों को भी उनके फैसले के साथ चलना पड़ता है क्योंकि पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र है नहीं. एक ही व्यक्ति लंबे वक्त से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं लेकिन उनकी भी नहीं चलती जो तेजस्वी कहते हैं वही होता है.
यह भी पढ़ें: ‘पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं...’, प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियों को देखकर क्या बोल गए CM नीतीश