Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की नजर बिहार में हो रहे चुनाव पर है. इसको लेकर उनकी पार्टी ने बिहार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. असदुद्दीन ओवैसी बिहार की कई सीटों पर लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. इस बीच एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमें असदुद्दीन ओवैसी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'लालू यादव तुमने किशनगंज पोलिंग के दिन वीडियो जारी किया, अब मैं आऊंगा तुम्हारी बेटी के खिलाफ अपना कैंडिडेट को इलेक्शन लड़वाने, तुमको बताऊंगा भाषण क्या होता है, तक़रीर क्या होती है, पैगाम कैसे दिया जाता है.'


लालू यादव पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लालू यादव अपने आप को बड़े सेकुलर बोलते हैं न? 26 तारीख के दिन लालू सुबह में सुबह 6:00 बजे वीडियो जारी किए और कहा कि ओवैसी की पार्टी को वोट मत दो. कांग्रेस के उम्मीदवार जावेद को वोट दो. लालू यादव को डर था और सोचा कि वीडियो जारी कर दिया तो अख्तरुल ईमान  की कामयाबी रुक जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव ने वीडियो जारी किया ना देखोगे कि किशनगंज की आवाम अख्तरुल ईमान को अपना नया एमपी बनाएगी.



'तुम मुकाबला चाहते हो, मैं नहीं चाहता हूं'


आगे वीडियो में एआईएमआईएम प्रमुख वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि लालू यादव को बड़ा घमंड था ना कि मैं बोलूंगा तो ऐसा करूंगा. वह जमाना गया. लालू यादव तुम्हारे बेटे को हम देखेंगे. जाकर हम बताएंगे. हमने कैंडिडेट खड़ा किया हैं उनकी कामयाबी के लिए काम करेंगे. तुम मुकाबला चाहते हो, मैं नहीं चाहता हूं, तुम टकराव चाहते हो, हम नहीं चाहते हैं, तुम ऐसी हरकत करके बताते हो कि हम कमजोर हैं, हम कमजोर नहीं हैं. मुकाबले के लिए असदुद्दीन ओवैसी कभी पीछे नहीं हटेगा.


ये भी पढे़ं: Election 2024: 'ये लोग तो पाकिस्तान परस्त हैं', मणिशंकर अय्यर और ओवैसी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह