पटना: बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Elections 2022) का बिगुल बज चुका है. बीजेपी (BJP) ने रविवार को बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों (By Election Candidates Of BJP) की घोषणा कर दी. बीजेपी ने मोकामा से सोनम देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. वहीं गोपालगंज से बीजेपी ने कुसुम देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.


कुसुम देवी दिवंगत विधायक सुभाष सिंह (Subhash Singh) की पत्नी हैं तो सोनम देवी बाहुबली ललन सिंह (Lalan Singh) की पत्नी हैं. वहीं गोपालगंज की उम्मीदवार कुसुम देवी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के नामांकन के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल के साथ पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इधर, दूसरी ओर मोकामा उपचुनाव के लिए सोनम देवी 14 अक्टूबर को पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगी.


कौन हैं सोनम देवी


गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव होना है, लेकिन लोगों की नजर सबसे ज्यादा मोकामा विधानसभा क्षेत्र पर टिकी है. तीन बार अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके. एके-47 मामले में 10 साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई जिसके बाद उपचुनाव हो रहा. अनंत सिंह के जेल में रहने के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी से इस बार मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं मोकामा के ललन सिंह उर्फ नलिनी रंजन शर्मा अनंत सिंह के खिलाफ तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं.


ललन सिंह एक बार जन अधिकार पार्टी से मोकामा विधानसभा से खड़े हुए तो दो बार लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव में भाग्य आजमाया, लेकिन तीनों बार अनंत सिंह से हार गए. इस बार उन्होंने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बीजेपी के टिकट पर अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं बीजेपी ने भी अनंत सिंह के बड़े प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ललन सिंह की पत्नी को टिकट देकर जीत का दावा कर दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar By-Election 2022: RJD के टिकट पर मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी को मिल सकता है मौका, तेजस्वी से हुई मुलाकात


छह नवंबर को आएगा चुनाव का नतीजा


बिहार की मोकामा विधानसभा सीट और गोपालगंज सीट पर अगले महीने तीन नवंबर 2022 को उपचुनाव होगा. उपचुनाव का नतीजा छह नवंबर को आएगा. इसके लिए सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है. वहीं 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र की वापसी हो सकती. मोकामा सीट बाहुबली आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की सदस्‍यता रद्द होने से खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज सीट बीजेपी के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई. दोनों सीटों पर चुनाव के ऐलान के बाद से ही मंथन शुरू हो गया था. अब बीजेपी ने अपनी दोनों उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. अब आरजेडी के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद आरजेडी नेता श्याम रजक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती