पटनाः कोरोना से लड़ने के लिए देश-विदेशों तक के बड़े-बड़े साइंटिस्ट लगे हुए हैं कि कैसे इस वैश्विक महामारी को खत्म किया जा सके. हालांकि कई वैक्सीन आ चुकी है पर कहीं डॉक्टर की कमी हो तो कहीं नर्स की कमी है. इन कमियों को दूर करने के बिहार की एक बेटी ने अपने पिता की मदद से रोबोट ही बना दिया. इसकी खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे.

खाना से लेकर ऑक्सीजन भी पहुंचाएगा रोबोट

पटना की इंजीनयरिंग की छात्रा आकांक्षा ने अपने पिता योगेश कुमार की मदद से एक रोबोट को तैयार किया है. यह एक रोबोट कई सारे ऐसे काम कर सकता है जो एक इंसान करता है. अगर किसी संक्रमित मरीज को खाना देना हो या फिर ऑक्सीजन पहुंचाना हो यह रोबोट सारे काम कर देगा.

रियल टाइम डाटा और डाटा बेस के साथ जांच

आकांक्षा ने कहा कि यह रोबोट किसी भी संक्रमित मरीज, लाचार व्यक्ति की बेसिक मेडिकल जांच प्रामाणिकता के साथ दूर से और रियल टाइम डाटा और डाटा बेस के साथ जांच करता है. रोबोट की मदद से रक्त में ग्लूकोस की मात्रा, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, ब्लड प्रेशर,  हृदय गति आदि की जांच की जा सकती है.

रोबोट के माध्यम से हाई रेजोल्यूशन नाईट विजन कैमरा से 360 डिग्री घूम कर मरीज और हॉस्पिटल का सर्विलांस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, हाई रेज्यूलेशन कैमरा द्वारा डॉक्टर और मरीज के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया जा सकता है. इसके अलावा क्यूआर कोड की मदद से ई-प्रिस्किप्सन की सुविधा भी है.

पिता-पुत्री की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद, एम्स पटना की डॉक्टर जैसे कई डॉक्टर ने आकांक्षा की सराहना कर चुके हैं. पिता-पुत्री की जोड़ी ने इसके पूर्व भी कई इनोवेशन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. 

यह भी पढ़ें- 

बिहारः पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल नाले में कूदा चोर, अब टॉर्च लेकर खोज रहे अधिकारी

बिहारः लॉकडाउन में ‘अनलॉक’ हुए अपराधी, समस्तीपुर में SBI से दिनदहाड़े करीब 8 लाख की लूट