सुपौल: बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 25 में बुधवार की शाम बर्फ फैक्ट्री के पास कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर एक लड़के को घायल कर दिया. घायल की पहचान पैथोलॉजी संचालक सुमन कुमार सिंह के बेटे हर्षित कुमार के रूप में की गई है. सुमन ने बताया कि उनका बेटा सब्जी लेकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित ने बताया कि हमला करने वाले घर के पास में ही रहते हैं. उन्होंने हर्षित पर पीछे से वार किया. चाकू से गर्दन और पीठ पर वार किया गया है. आनन-फानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चाकू मारने वाले सभी युवक नशेड़ी बताए जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस जांच में जुट गई है.
वहीं, एक दूसरी घटना पिपरा थाना क्षेत्र के महिचंदा के वार्ड नंबर तीन की है. जहां बुधवार की शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव की पहचान पिपरा के ही रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र पासवान के रूप में की गई है.
मृतक की पत्नी ने कही ये बात
राजेंद्र पासवान की पत्नी झकसी देवी ने सदर अस्पताल में बताया कि शाम पांच बजे के करीब चंद्रभूषण मंडल की मां चंपा देवी राजेंद्र पासवान को घास काटने के लिए बुलाने आई थी. इसके बाद वो उसके साथ चला गया. इसके बाद राजेंद्र को वे लोग घर के समीप पोखर पर ले गए और उसे गोली मार दी. गोली पेट में लगी थी.
वह जब पहुंची तो उसका पति खून से लथपथ था. उसने बेटे को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सदर इंस्पेक्टर बासुदेव रॉय ने बताया कि दोनों घटना की जांच पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें -