जमुई: बिहार के जमुई जिले में सोमवार को महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षिका पत्नी का आरोप है कि 12 साल संग रहने के बाद पति ने उसके साथ बेवफाई की और गुपचुप तरीके से पराई लड़की के साथ से रहने लगा. जब उसे इसकी भनक तो वो अपनी बेटी के साथ पति के ठिकाने पर पहुंची और उसे आपत्तिजनक स्थिति में पराई लड़की के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया.

पति की इस करतूत का जब उसने विरोध किया गया तो पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे मौके से भगा दिया. इस मामले में पीड़िता ने अपने पति आदित्य आनंद, ससुर अविनाश उर्फ अरुण पासवान सहित दो अन्य लड़कियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

शिक्षिका ने जमुई के डीएसपी लाल बाबू यादव को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. शिक्षिका ने बताया कि वह मुंगेर जिला की रहने वाली है. वर्तमान में किराए के मकान में रहती है और 2010 से शिक्षिका के पद पर कार्यरत है.

उसकी शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार साल 2009 में आदित्य आनंद से हुई थी. शादी में दहेज के तौर पर तीन लाख रुपये और गहने भी दिए गए थे. इसके बावजूद सास, ससुर और पति द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 

एक महीने से गायब था पति 

शिक्षिका ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति एक महीने से घर नहीं आ रहा था. वह अपनी 9 साल की बेटी के साथ अकेले रह रही थी. फोन कर पूछने पर पति द्वारा कभी दोस्त के पास रहने तो कभी बाहर जाने की बात कही जा रही थी. इसी क्रम में कुछ दिन पहले उसे बोधवन तालाब इलाके की एक लड़की के साथ उसके पति के अवैध संबंध होने की जानकारी मिली. जानकारी पाकर जब वो मौके पर पहुंची तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

देहव्यापार का भी लगाया आरोप

शिक्षिका ने अपने पति और ससुर पर भोली-भाली लड़की को फंसा कर उनसे देह व्यापार करवाने का भी आरोप लगाया है. उसने कहा कि ससुराल वालों द्वारा उसपर भी देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया गया था. जब उसने इंकार कर दिया, तो पति उसे छोड़कर चला गया. इस संबंध में सदर डीएसपी लाल बाबू यादव ने बताया कि शिक्षिका से फिलहाल उनकी मुलाकात नहीं हुई है. आवेदन देने की जानकारी मिली है. जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने मांगे चार पद, दिया ये फॉर्मूला

आराः एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे निरीक्षण और दूसरी ओर एंबुलेंस से ढोया जा रहा था सामान