पटना: बिहार में मौसम को लेकर मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतर शहरों में धूप नहीं निकलने के कारण शीतलहर जैसे हालात बने हैं. आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं. बीते 24 घंटों में कई शहरों में अधिकतम तापमान में नौ डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज दर्ज है. कनकनी ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. ओस गिरने के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा है. स्कूल बंद को बढ़ा दिया गया है. यातायात कोहरे के कारण पहले से ही प्रभावित है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री के साथ जीरादेई रहा.


कड़ाके की ठंड से हाल बेहाल


प्रति चक्रवात से राज्य कई जगह शुष्क ठंडी हवाओं के मिलने से घना कोहरा और बादल छाए हैं. हालांकि मानकों को पूरा नहीं करने के कारण मौसम विभाग ने सभी जगहों में शीत दिवस की घोषणा नहीं की है. सोमवार को पटना में में 9:30 बजे तक मात्र 600 मीटर की दृश्यता रही. वहीं भागलपुर, पूर्णिया और गया घने कोहरे की चपेट में रहा. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. खास कर यातायात के कारण ताकि एक्सीडेंट की स्थिति कम बने. कोहरे के कारण दृश्यता कम है जिसके चलते एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बन रही है.


सबौर और औरंगाबाद छोड़कर सभी जिलों के तापमान में गिरावट


आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान सबौर में दर्ज किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, रोहतास, पटना, गया समेत अन्य कई शहरों के तापमान में भारी गिरावट है. बीते 24 घंटे में मुजफ्फरपुर 19 साल में सबसे ज्यादा ठंडा रहा है. औरंगाबाद और सबौर को छोड़कर सभी जिलों के तापमान में गिरावट है. ट्रेनें और फ्लाइट पहले से ही प्रभावित हैं. स्कूल बंद को भी बढ़ा दिया गया है. फिलहाल हवा बहने के कारण और भी कनकनी बढ़ेगी इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद बढ़ाया गया है.