Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले दिनों तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन अब एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आने वाला है. पछुआ हवा की रफ्तार तेज होने से लोगों को हल्की कनकनी महसूस होने लगी है. आज से कनकनी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. हिमालय के कई इलाकों में कोहरे की सफेद चादर देखने को मिल रही है.  

8 जिलों में येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट होने से कोहरे का असर फिर बढ़ने वाला है. जिसको लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. एक चक्रवातीय परिसंचरण असम के ऊपर बना हुआ है. जेट स्ट्रीम की वजह से हवाएं भी पूर्वोत्तर भारत पर हावी है. जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. धूप तो खिलेगी लेकिन पछुआ हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी. इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. शाम को सूरत ढलते ही लोगों को कनकनी महसूस होने लगेगी. जिसको लेकर बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

आज ऐसा रहेगा मौसमआज बुधवार को सुबह के समय पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी, किशनगंज और सुपौल में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां दोपहर के समय धूप का असर बना रहने वाला है. इसके साथ ही तेज पछुआ हवा भी चलती रहेगी. जिससे धूप में नमी देखने को मिलेगी. सूरज ढलते ही पछुआ हवा की कनकनी में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है.बिहार में आज अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल ने लोगों को सुनाए संस्कृत के श्लोक, हॉल में बजने लगीं तालियां