Bihar Weather Update: बिहार में पड़ रही शिद्दत की गर्मी और पछुआ हवा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. लू लगने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मंगलवार (30 अप्रैल) को बिहार मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. कई जिलों में लू चलने की चेतावनी भी दी गई है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान शेखपुरा का 44.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान पूसा का 20.02 डिग्री सेल्सियस रहा.


15 जिलों में रहेगा अधिक हीट वेव


मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 15 जिलों में जिलों में हीट वेव काफी अधिक रहेगा. इसलिए इन जिलों के लोगों को दिन में बाहर ज्यादा ना निकलने की अपील की गई है. इन जिलों में भागलपुर, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया, गोपालगंज, नवादा, बांका में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया किया गया है. जबकि दरभंगा, शिवहर, सीवान,  सुपौल, लखीसराय और भोजपुर समेत 15 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद और वाल्मीकिनगर में ब्लू अलर्ट में जारी किया गया है. 


शेखपुरा का तापमान 44 डिग्री पहुंचा


शेखपुरा का अधिकतम तापमान लगातार सबसे अधिक दर्ज किया जा रहा है. सबसे अधिक हीट वेव का असर भी शेखपुरा में ही रहेगा. शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है. गर्मी और हीट वेव के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल है. लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं.  मौसम विभाग ने शुपालकों और किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है. 


3 मई के बाद बदलेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई तक बिहार में लगातार लू चलेगी. तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है. आईएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 4, 5 और 6 मई को बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके में बारिश के आसार हैं. यानी प्रदेश के भागलपुर, बांका, किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और जमुई में बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान भी कुछ जगहों पर गर्मी में कमी नहीं रहेगी. 


ये भी पढ़ेंः Fire In Gaya: गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर पेड़ों में लगी आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम