बिहार में अगस्त महीने की शुरुआत से ही झमाझम बारिश हुई, लेकिन पिछले 3 दिनों से मॉनसून कमजोर हो चुका है. राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा में बहुत ज्यादा कमी आ गई है और तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भरी गर्मी बरकरार है.

तीन दिनों से वर्षा बिल्कुल नगण्य

खासकर राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में तीन दिनों से वर्षा बिल्कुल नगण्य है. कभी-कभी बहुत हल्की बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन बिहार में 34 से 35 डिग्री तापमान दर्ज किए जा रहे हैं. उमस भरी गर्मी का सितम लोगों को झेलना पड़ रहा है.

सोमवार को भी गर्मी से बिहारवासियों को राहत मिलने वाली नहीं है. परंतु आगामी 20 अगस्त से बिहार का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे हैं और तापमान में गिरावट है आ सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के 9 जिले किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल,अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में हल्की या मध्यम स्तर तो कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा की संभावना बन रही है.

इसके अलावा किसी भी जिले में वर्षा की कोई संभावना नहीं दिख रही है. कहीं-कहीं बादल बन सकते हैं तो कुछ-कुछ जगहों पर बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है, लेकिन इससे तापमान में कमी की उम्मीद नहीं है. राजधानी पटना में अभी वर्षा की कोई संभावना नहीं है और सुबह से कड़ी धूप के साथ उमस वाली गर्मी बरकरार रहेगी.

दक्षिण बिहार के पश्चिमी इलाके के भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ ,औरंगाबाद अरवल में तापमान ज्यादा रहने की संभावना है. दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में भी वर्षा नहीं होने की संभावना है. बीते रविवार को कहीं भी अधिक वर्षा दर्ज नहीं हुई. मात्र एक जिले गोपालगंज में 29.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई, जबकि शिवहर 11.8, मीमी वर्षा दर्ज की गई.

वहीं सिवान में 8 मीमी, मधुबनी 6.6, रोहतास 4, शेखपुरा 3.4, सारण 2.8, मुंगेर 2.4, सीतामढ़ी 2.4, अररिया 1.8, कटिहार 1.02, भभुआ 0.4, नवादा 02.2 और पटना जिले के फतुहां में 0.1 मिलीमीटर के साथ बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर सहित अन्य कई जिलों में भी बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. इस बारिश से तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा.

सबसे अधिक तापमान बाल्मीकि नगर का

रविवार को अधिकांश जिलों में 34 से 35 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया, सबसे अधिक तापमान बाल्मीकि नगर में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो राजधानी पटना में 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में 35 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. सोमवार को भी तापमान में कमी होने की कोई उम्मीद नहीं है.