समस्तीपुर में रविवार (17 अगस्त, 2025) की शाम करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 की है. मृतकों में रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी, पुत्र अरुण राम और पोता अजीत कुमार राम शामिल हैं. अरुण राम की तीन माह की पुत्री गंभीर हालत में इलाजरत है.

Continues below advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली के पोल से रामाशीष राम के घर में गया सर्विस तार शॉर्ट लगने के कारण गिर गया था. बिजली काट दी गई थी. इसी दौरान अरुण राम देखने जा रहा था इसी बीच बिजली आ गई और वे चपेट में आ गए. यह देखकर मां शांति देवी और अजीत कुमार जो इनका भतीजा लगेगा ये सभी चपेट में आ गए. 

अरुण राम की पत्नी रिंकू देवी अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में लेकर दौड़ी और वह भी इसकी चपेट में आ गई जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अजीत कुमार, अरुण राम और शांति देवी को मृत बता दिया गया. 

Continues below advertisement

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तीनों का शव

गंभीर हालत देखकर छह माह की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखा. 

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

लोगों का आरोप था घटना के बाद बार-बार बिजली काटने के लिए कॉल किया गया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. इसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई. बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई है. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर दुख जताया. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है.