Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार के 12 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. 12 जिलों की बात करें तो इनमें किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल हैं. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है. हल्की या मध्यम वर्षा के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है.
इसके अलावा अन्य जिलों में अलर्ट जारी नहीं किया गया लेकिन बेगूसराय, शेखपुरा, पटना के पूर्वी इलाके, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में बूंदाबांदी के संकेत हैं. बादल छाए रह सकते हैं. आज राज्य के पश्चिमी इलाकों के 11 जिलों (रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, अरवल, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज और सीवान) में वर्षा की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि की संभावना है. कल (गुरुवार) से अगले 4 दिनों तक के लिए फिर से राज्य के सभी जिलों में वर्षा की सक्रियता देखी जा सकती है.
बिहार में कहां-कहां हुआ बारिश?
बीते मंगलवार को दिन में कहीं भी बारिश नहीं हुई लेकिन देर रात से अल सुबह तक दो जिलों में चार जगहों पर भारी वर्षा हुई है. मंगलवार की सुबह तक सबसे अधिक कटिहार में 105 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा नालंदा के राजगीर में 87, कटिहार के कदवा में 78.6 और नालंदा के सिलाव में 72.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. गया में 50.8, पूर्णिया में 41.4, जमुई में 32.4, रोहतास में 31.02, खगड़िया में 25.6, औरंगाबाद में 21.8, नवादा में 21.02 और मुंगेर में 19.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है.
33-35 डिग्री रहा औसत तापमान
तापमान की बात की जाए तो पटना में 0.2 डिग्री की कमी आई. मंगलवार की दोपहर जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार यहां का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान बांका में 32.2 डिग्री रहा. राज्य का औसत तापमान 33-35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप-अनुष्का मामले में आकाश यादव ने तेजस्वी को क्यों दिया खुला चैलेंज? बढ़ सकता है विवाद!