Weather in Bihar Today 05 August 2022: अगस्त के शुरुआत में बिहार में मानसून दिखा लेकिन दो दिनों बाद ही फिर से बेरुखी दिखने लगी है. आज  पूरे बिहार में वर्षा की संभावना तो है लेकिन वर्षा का स्तर काफी कम रहेगा. बिहार के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य जिले के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर में एक से 2.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है. बाकी अन्य सभी जिलों में 2.5 मिलीमीटर से 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा के संकेत हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से आज वर्षा या वज्रपात को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. गुरुवार को बिहार के 14 जिलों में वर्षा हुई है. सबसे अधिक बारिश गया जिले के बोध गया में हुई है. यहां 70.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. कटिहार में 50.8 मिमी, किशनगंज में 49.4 मिमी, नवादा में 48.2 मिमी, शिवहर में 37.2 मिमी, रोहतास में 34 मिमी, पश्चिमी चंपारण में 33.7 मिमी, औरंगाबाद में 32.6 मिमी, पूर्णिया में 29.4 मिमी वर्षा हुई है. अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, पटना और कैमूर जिले में मध्यम और हल्की बारिश दर्ज की गई है.

कई जगहों पर हो सकती है उमस भरी गर्मी

पूरे बिहार में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना है. इसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, शिवपुरी, जबलपुर, रायपुर, भुवनेश्वर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके प्रभाव से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. कई जगहों पर उमस भरी गर्मी भी हो सकती है. इसके साथ ही हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- 

Lalan Singh on BJP: बिहार एनडीए में दरार! BJP बोली साथ लड़ेंगे चुनाव, ललन सिंह ने कहा- कल किसने देखा

Watch: बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचीं महिमा चौधरी, गाने लगीं गाना तो देखिए स्टेज के सामने क्या हुआ