बिहार में बीते सोमवार को लगभग सभी जिलों में बारिश हुई. कई जिलों में भारी बारिश हुई. इसके चलते राजधानी पटना के अलावा कई जिलों में जलजमाव देखने को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सभी जिलों में आज (मंगलवार) मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. आज सात जिलों में जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया, गयाजी, नवादा और मुंगेर में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
राज्य के पूर्वी इलाकों में और दक्षिण बिहार के पटना सहित अधिसंख्य जिलों में कई जगहों पर अधिक वर्षा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना जताई गई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. उत्तर बिहार के भी कई जिलों में तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने के साथ मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. पूरे दिन बादल बना रहेगा. वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट है.
सोमवार की देर रात पटना के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. पटना के अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और नालंदा में भी देर रात से सुबह के बीच मूसलाधार बारिश हुई है. आज भी पटना सहित कई जिलों में रुक-रुक कर वर्षा होने की पूरी उम्मीद है.
अभी बारिश से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार से छह दिनों के दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में मध्यम वर्षा के साथ-साथ कई जगहों पर भारी वर्षा का प्रबल संभावना है. हालांकि झारखंड में वर्षा की संभावना कम बताई गई है इसके कारण फल्गु नदी और सोन नदी पर खतरा की संभावना नहीं है.
सोमवार को सबसे अधिक नवादा में 146.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. सीवान में 113.2 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 104.6, गयाजी में 102.4, भागलपुर में 91.2, पटना के बख्तियारपुर में 86.02, पटना के फतुहा में 85.6 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा वैशाली में 80.2 मिलीमीटर, बेगूसराय में 77.4 और मुंगेर में 70.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
भारी बारिश के चलते तापमान गिरा
उधर राहत की बात है कि लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारी बारिश के चलते तापमान गिरा है. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 34.02 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में 4 डिग्री पारा गिरा और यहां का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 30 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.