Bihar Weather Update: प्रदेश के मौसम में आज (31 मार्च) से अगले चार दिनों तक बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है कि एक अप्रैल को कुछ हिस्सों में लू भी चल सकता है. प्रदेश का मौसम बीते 24 घंटे के दौरान शुष्क रहा. सबसे कम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 40.3 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज हुआ. औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो यह बुधवार को 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बारिश का पूर्वानुमान
पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह दक्षिण पश्चिम को छोड़कर सभी भागों में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अगले चार दिनों तक यानी 31 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक आंशिक बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़ा सियासी बदलाव! CM नीतीश कुमार की ये इच्छा अगर हुई पूरी तो पलट जाएगा 'पासा'
प्रदेश के गया शहर में चलेगा लू
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश का बाकी क्षेत्र शुष्क बना रहेगा. गया में एक अप्रैल को लू की भी संभावना है. दिन के तापमान में अगले 24 घंटे में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक अगले तीन से चार दिनों में वृद्धि देखी जा सकती है.