Bihar Weather Update: बिहार के चार जिलों को छोड़ दें गुरुवार को 34 जिलों में को बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चली. मौसम विभाग की ओर से आज भी बिहार के 24 जिलों में बारिश और मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. गुरुवार को आंधी-पानी में कई लोगों की वज्रपात से जान भी चली गई. आज भी मौसम को लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.


आज जिन जिलों में बारिश होगी उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल है.


गुरुवार को प्रदेश के 34 जिलों में आंधी-पानी


बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के 34 जिलों में बारिश हुई. आंधी पानी में कई पेड़ गिर गए. पटना के मनेर में छह नाव डूब गई. जिन 34 जिलों में बारिश हुई उनमें पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, नवादा, जमुई, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया और  कटिहार शामिल हैं.


11 जिलों में तापमान भी 40 डिग्री से पार रहा


गुरुवार को आंधी-पानी के बाद भी बिहार के 11 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. बक्सर में हल्की बारिश के बाद यह सबसे गर्म स्थान रहा. यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे स्थान पर औरंगाबाद रहा. यहां 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. नवादा में 43.8, शेखपुरा और डेहरी में 43.6, गया में 43, जमुई में 42.6, नालंदा के हरनौत में 41.5, पटना और वैशाली में 40.4, पश्चिम चंपारण के माधोपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- 


Patna News: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में 9 दिन बाद फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू


ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर तल्ख हुए नीतीश, कहा- 'हमसे क्यों कोई राय ले रहे हैं, आप अपना ही राय रखिए’