Bihar Weather Update: बिहार में एक तरफ राजधानी पटना का पारा सामान्य से दो डिग्री चढ़ा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पछुआ हवा का प्रवाह निरंतर बना हुआ है जो सतह से 1.5 किमी ऊपर स्थित होने के साथ 10-12 किमी प्रतिघंटा है. इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. ऐसे में प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व भाग के जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका, खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार
मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने की सूचना दर्ज की गई है. अगर बात करें अगले 24 घंटों की तो इस दौरान दक्षिण भाग के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट
एक नजर में मौसम की महत्वपूर्ण बातें
- जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका, खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
- दक्षिण भाग के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं.
- बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पछुआ हवा का प्रवाह निरंतर बना हुआ है.
प्रदेश में कैसा रहा तापमान?
राजधानी पटना का न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि हुई. इसके साथ अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पुपरी (सीतामढ़ी) का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस और 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
कहां-कहां हुई बारिश?
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. झाझा में 9.2 मिमी, जमुई में 9.2 मिमी, नवादा में 12.6 मिमी, टेकारी में 6.2 मिमी, बांका में 4.8 मिमी, बौंसी में 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2022-23: बिहार बजट की CM नीतीश ने की तारीफ, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति