Bihar Weather Today: सोमवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आने वाले 25 नवंबर के बाद प्रदेश के न्यूनतम पारे में धीरे-धीरे गिरावट होने के आसार हैं. आज के मौसम की बात करें तो बिहार में अब लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि राहत की बात है कि अभी धूप भी भरपूर मिल रहा है लेकिन नवंबर के अंत में यह कम होने लगेगा. दिन में धूप निकलने से अभी मौसम साफ है और तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रहा है. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट का पूर्वानुमान है.

कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों एक ट्रफ लाइन तमिलनाडु से लेकर पश्चिमी बंगाल से होकर गुजर रही है. इसके कारण बिहार में पूर्वी हवा का प्रवाह बढ़ा है. इन सभी मौसमी सिस्टम के कारण 19-25 नवंबर के बीच दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: राजकुमार की तरह रथ पर चढ़कर दुल्हन को लेने आए शहाबुद्दीन के दामाद, देखें abp पर पहली झलक

सुबह में छाया रहा कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे एवं कुछ स्थानों पर सुबह में कोहरा छाया रहा. दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो गया. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज मंगलवार को सुबह में कोहरा छाया रहेगा हालांकि दिन में धूप निकलेगा जिससे मौसम सामान्य हो जाएगा.

आज का तापमान (अधिकतम/न्यूनतम में)

  • पटना- 29/14
  • गया- 29/13
  • भागलपुर- 29/14
  • मुजफ्फरपुर- 28/15
  • पूर्णिया- 28/15

यह भी पढ़ें- CM Nitish on Kangana: कंगना के आजादी वाले बयान पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी बातों पर...