Weather Update: राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं प्रदेश के 10 जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने इसको देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के मौसम में ऐसा संकेत मिल रहा है. इन दस जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, सारण, सीवान और गोपालगंज शामिल हैं.


प्रदेश में येलो अलर्ट जारी


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखेगा. पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है. मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो-अलर्ट जारी किया गया है.


उत्तर बिहार में खास तौर पर गुरुवार से वर्षा


मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर बिहार में कल यानी गुरुवार से खास तौर पर वर्षा होगी. पटना समेत बक्सर, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका में हल्की वर्षा की संभावना है. मंगलवार को किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक वर्षा हुआ है. यहां 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है.


मंगलवार को इन जिलों में हुई वर्षा


किशनगंज के गलगलिया में 30 मिमी, तैबपुर में 18, ठाकुरगंज में 16.4, बहादुरगंज में 8.4, बांका के बौंसी में 2.2, बेलहर में 2.0, बांका में 2.0, मधेपुरा के मुरलीगंज में 1.2 और भागलपुर में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


Exclusive: सेना की बहाली में क्यों पूछा जा रहा जाति और धर्म? केंद्र सरकार पर हमलावर हुए उपेंद्र कुशवाहा, पढ़ें रिपोर्ट


Bihar News: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर सीतामढ़ी में युवक को मारा चाकू, पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप