Lok Sabha Elections 2024: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भागलपुर लोकसभा में चुनाव लड़ चुके कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दावा किया कि बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने मंगलवार (07 मई) को हो रहे तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करें, आपका मत देश के हित में है. विकास के हित में है. कम वोट पड़ेगा तो आपका विकास बाधित होगा.


अजय मंडल पर लगाया ये आरोप 


अजीत शर्मा ने भागलपुर सांसद अजय मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल तक जनता ने उन्हें मौका दिया, लेकिन उन्होंने 5 साल में मात्र 10 बार अपने क्षेत्र के लिए क्वेश्चन उठाया है. यह रिकॉर्ड है यह हम नहीं बोल रहे हैं, जबकि 2020 में हम विधानसभा में आए और अभी 4 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और लगभग 200 प्रश्न हमने जनता की समस्याओं के लिए विधानसभा में अपने क्षेत्र के लिए उठाया है. तो वह काम नहीं करते हैं यह बात जनता समझ चुकी है निश्चित तौर पर भागलपुर में महागठबंधन की जीत होगी.


अजीत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की लहर क्या है? झूठ बोलना कोई अगर सीखे तो उनसे सीखे. 2014 में उन्होंने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. अब उनके 10 साल पूरे हो गए हैं तो 20 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी. क्या अब तक एक भी युवाओं को रोजगार या नौकरी मिली? यह तो देखने वाली बात है. कोई लहर नहीं है वह सिर्फ झूठ बोलते हैं."


कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का किया जिक्र


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार बनेगी तो एक-एक लाख गरीब महिलाओं को देंगे. रोजगार देने की बात कही गई है, लेकिन मोदी सरकार ने कोई भी काम नहीं किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर लें या विकास की बात कर लें कहीं कोई काम नहीं हुआ है. हम सभी धर्म को लेकर साथ चलते हैं. वह सिर्फ मंदिर की बात करते हैं. इस बार कोई मोदी लहर नहीं है, बिहार की सभी 40 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी.


ये भी पढ़ेंः बिहार में तीसरे चरण के मतदान का पहला आंकड़ा जारी, चिराग पासवान की पार्टी वाली सीट पर कितनी वोटिंग हुई?