Nalanda Violence News: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के सासाराम (Sasaram) में रामनवमी (Ramnavmi) के दौरान हुई हिंसा के बाद 31 मार्च से ठप इंटरनेट सेवा को प्रशासन ने बहाल कर दिया है. इंटरनेट (Internet) सेवा बहाल होने से सासाराम के अवाम ने राहत की सांस ली है. हालांकि, इसके साथ ही प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है. लिहाजा, प्रशासन सोशल मीडिया (Social Media) पर सख्त निगरानी रख रहा है, ताकि किसी तरह की अवाह को हवा नहीं दी जा सके.



दरअसल, इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई-लिखाई, कारोबार और बैंकिंग सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इंटरनेट बंद होने की वजह से कारोबारियों को व्यवसाय करने में काफी दिक्कतें हो रही थी. इसके साथ ही छात्र भी परेशान थे. लिहाजा, शनिवार से इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. हालांकि इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही प्रशासन और चौकन्ना हो गया है. पुलिस-प्रशासन लगातार सोशल साइट पर नजर रख रही है. भड़काऊ पोस्टों पर नजर रखने के लिए अधिकारी सतत निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही बिहारशरीफ समेत सासाराम के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गस्ती बढ़ा दी गई है.

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. लिहाजा, शनिवार सुबह से जिले में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म की अनहोनी को टालने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया साइट्स पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो लगातार पोस्ट और वीडियो पर नजर रख रही है.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के साथ कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी. ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. वहीं, पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ेंः Hajj Pilgrimage 2023: हज यात्री अब कैशलेस जा सकेंगे मक्का मदीना, फॉरेक्स कार्ड से मिलेगी ये सुविधा