मधुबनी में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने उद्योग विभाग के कर्मचारी को पंद्रह हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी उद्योग विभाग में एमएसएमई मित्र के पोस्ट पर नियुक्त था. वादी सुशील यादव के दिए गए आवेदन के सत्यापन के बाद जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया.
15 हजार रुपये घूस लेते टीम ने पकड़ा
उद्योग विभाग का कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खान को 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी विभाग की टीम के जरिए दबोचा गया. निगरानी की टीम उसे अपने साथ आगे की कार्यवाही के लिए पटना ले गई. डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया ग्राम निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना निगरानी को में सूचना दर्ज कराया था.
इस सूचना के सत्यापन के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बुधवार को मधुबनी उद्योग विभाग पहुंची. वादी के बताए हुए कर्मचारी ने इसी दौरान वादी से 15 हजार रुपया लिया. उसी समय निगरानी की टीम ने घूसखोर कर्मी को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खान के जरिए सुशील से लघु उद्योग के लिए 2 लाख रुपया लोन की तीसरी किस्त के 50 हजार बाकी था, जिसके भुगतान के लिए 15 हजार रुपये घूस की मांग की गई थी. पैसे को लेकर मोहम्मद मुसाहिद खान वादी का कार्य नहीं करता था.
पकड़ने के लिए ऐसे बिछाया गया जाल
इसके बाद बुधवार को कार्यालय में रुपये देने की बात तय हुई और जाल बिछाया गया, जहां निगरानी की टीम ने उद्योग विभाग के कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खा को 15 हजार रुपए घुस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, शशि भूषण, पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे. निगरानी की टीम उसे अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गई.