Bihar Vidhan Sabha Winter Session: जातीय गणना से जुड़ी रिपोर्ट सदन में पेश, जारी किए गए आंकड़े, जीतन राम मांझी ने किया हमला

Bihar Vidhan Sabha Winter Session 2023: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आर्थिक सामाजिक सर्वे रिपोर्ट पेश की गई है. मांझी ने आप चाचा-भतीजा (नीतीश-तेजस्वी) पर सवाल उठाए हैं.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 07 Nov 2023 04:01 PM

बैकग्राउंड

Bihar Vidhan Sabha Winter Session 2023: बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार (06 नवंबर) से सत्र की शुरुआत हुई थी. हालांकि पहले दिन शोक प्रस्ताव में एक...More

Bihar Caste Survey Report: जीतन राम मांझी ने किया हमला

नीतीश सरकार की ओर से सदन में रिपोर्ट पेश करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा- "वाह रे जातिगत गणना. सूबे के 45.54% मुसहर अमीर हैं, 46.45% भुईयां अमीर हैं? साहब सूबे के किसी एक प्रखंड में 100 मुसहर या भूईयां परिवारों की सूची दे दिजिए जो अमीर हैं? आप चाचा-भतीजा को जब गणना करनी थी तो फिर कागजी लिफाफेबाजी क्यों? सूबे में गणना के बहाने खजाने की लूट हुई है."