Bihar Assembly Winter Session: विधानसभा स्थगित, जीतन राम मांझी की बातों पर आग बबूला हुए सीएम नीतीश
Bihar Vidhan Sabha Winter Session Updates: बिहार विधानसभा का चौथा दिन हंगामेदार रहा. आज आरक्षण संशोधन बिल-2023 सदन में पास हुआ. वहीं, शुक्रवार के दिन 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित तक दी गई.
एबीपी लाइव Last Updated: 09 Nov 2023 03:50 PM
बैकग्राउंड
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी गुरुवार को सदन के...More
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी गुरुवार को सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा होने की पूरी संभावना है. सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर बीजेपी आक्रामक है. बुधवार को बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद सदन की पहली पाली को स्थगित करना पड़ा. दूसरी पाली में बीजेपी ने वॉक आउट किया. इस मुद्दे को लेकर आज भी सदन का माहौल हंगामेदार रहेगा. वहीं, आज सरकार 75 फीसद वाले आरक्षण बिल को सदन में पेश कर सकती है.सीएम से इस्तीफे की मांगनीतीश कुमार के बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसको लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार आ गए हैं. हालांकि इस विवाद के बाद नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. इसके बाद बीजेपी आक्रामक रूप अपनाई हुई है. इस मुद्दों को लेकर जेडीयू और आरजेडी बचाव कर रही है. जेडीयू के कई नेताओं ने बुधवार को इस पर सफाई भी दी, लेकिन बीजेपी की महिला विधायक सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही हैं. इसको लेकर बीजेपी के तमाम विधायक विधानसभा परिसर में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सदन नहीं चलने देंगे. नीतीश को इस्तीफा देना होगा. माफी मांगने और बयान वापस लेने से काम नहीं चलेगा. महिलाओं का अपमान किया है. आरक्षण संशोधन बिल-2023 पेश करेगी सरकारवहीं, नीतीश सरकार आज आरक्षण संशोधन बिल-2023 को विधानसभा और विधान परिषद में पेश करेगी. इस बिल को दो हिस्सों में पेश किया जाएगा. इसमें शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और सरकारी नौकरियों में आरक्षण शामिल है. बिल पेश होने के बाद दोनों सदनों में बहस होगी. दोनों सदनों से बिल के पारित होने के बाद सरकार इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजेगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Vidhan Sabha Live Updates: पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच हुई हल्की नोक झोंक, कार्यवाही स्थगित
विधानसभा की प्रथम पाली में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया. दूसरी पाली में सर्व सम्मत से आरक्षण संशोधन बिल-2023 पास हुआ. इसकी चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई. जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार काफी नाराज दिखे. वहीं, शुक्रवार के दिन 11 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दी गई.