'केके पाठक पर कार्रवाई हो, निलंबित किया जाए, बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को मिले राज्य कर्मी का दर्जा', सदन की बड़ी बातें

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: 2024 का बजट सत्र 11 दिनों का है जो एक मार्च तक चलेगा. आज से शुक्रवार 23 फरवरी तक विधानसभा का सत्र लगातार चलने वाला है.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 20 Feb 2024 04:04 PM

बैकग्राउंड

Bihar Vidhan Sabha Budget Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2024 का आज चौथा दिन है. बीते 12 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हुई थी. 12 फरवरी को राज्यपाल...More

Bihar Vidhan Sabha: महागठबंधन का सदन से वॉकआउट

महागठबंधन के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए हैं. विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि सदन में हम जल संसाधन विभाग से संबंधित मुद्दों पर आरजेडी की तरफ से बोल रहे थे तभी अचानक सदन में बीजेपी के विधायक शैलेंद्र ने हमको कुत्ता कहा. बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने हमको कहा कि यह लोग कुत्ते की तरह भो-भो करता है. यह सुन हम महागठबंधन के विधायकों ने स्पीकर से कहा कि बीजेपी विधायक शैलेंद्र को कहिए कि माफी मांगें. स्पीकर हमारी नहीं सुने. हम लोग सदन से वॉकआउट कर गए. बीजेपी विधायक ने दलित को अपमानित किया. जब तक माफी नहीं मांगेंगे सदन नहीं चलने देंगे.