Bihar Politics News: बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से पहले राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए दिन-रात एक करने में जुटी हैं. बीजेपी, जेडीयू से लेकर आरजेडी और कांग्रेस के नेता तक सभी अपने विधायकों के एकजुट होने का दावा करते नजर आ रहे हैं.

Continues below advertisement

आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी (Mritunjay Tiwari) ने भी दावा किया है कि महागठबंधन काफी मजबूत है और उसके सभी विधायक एकजुट हैं. आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि बिहार में अभी जो सरकार बनी है, उसके भविष्य का कोई ठिकाना नहीं है. प्रदेश के भविष्य को बचाने के लिए तेजस्वी यादव की सरकार जरूरी है. 

'महागठबंधन के विधायक एकजुट'

Continues below advertisement

आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में साफ किया कि उनके सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा- ''हमारे सभी विधायकों ने एकजुट रहने की इच्छा जताई है. इसमें बुराई क्या है? आज कांग्रेस के भी सभी विधायक आ जाएंगे और वो भी साथ रहेंगे. फ्लोर टेस्ट में अभी कुछ घंटे देर है. 24 घंटे सब साथ रहेंगे. विधायकों ने ठाना है कि बिहार के भविष्य को बचाना है तो तेजस्वी यादव की सरकार जरूरी है. अभी ये जो सरकार बनी है, उसके भविष्य का कोई ठिकाना नही है''.

'ऑपरेशन लोटस' पर भारी लालटेन?

आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने साफ तौर से संदेश दिया कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. जो खेला शुरु किया गया है, उसका अंत होगा लेकिन खेल अभी बहुत बाकी है. 12 फरवरी यानी सोमवार को सब पता चल जाएगा. महज कुछ घंटे की ही बात है. उन्होंने ये भी कहा कि ये बिहार है. यहां 'ऑपरेशन लोटस' पर भारी पड़ा है ऑपरेशन लालटेन. उन्होंने कहा लालटेन प्रकाश का प्रतीक है और ये गरीबों का बल है. 

'खेल का रोमांच बहुत बड़ा'

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बिहार की जनता की ये पुकार है कि तेजस्वी सरकार तेज रफ्तार से बने. उन्होंने 12 फरवरी को होने वाले घटनाक्रम के सवाल पर कहा कि कल क्या होगा या नहीं होगा, ये अभी पर्दे के पीछे रहने दीजिए. लेकिन इतना जान लीजिए कि सोमवार को बहुत बड़ा कुछ होगा. हमलोग दर्शक बनकर देख नहीं सकते हैं. 12 फरवरी के खेल का रोमांच बहुत बड़ा है. रोमांचक खेल में जो अंतिम बॉल में छक्का मारेगा वो विजय होगा.

ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, बोले- 'उनकी राजनीति सिर्फ सोशल मीडिया पर', तेजस्वी यादव को भी घेरा