सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी क्रम में शुक्रवार को सुपौल पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए गए सघन जांच अभियान में 8 लाख 64 हजार नकद और एक लोडेड पिस्टल समेत कई अवैध हथियार बरामद किया गया. दरअसल, सुपौल में तीसरे चरण मतदान होना है, ऐसे में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.


बता दें कि सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सदर एसडीओ, सदर डीएसपी और अर्धसैनिक बल के जवान जिले की इंट्री पांइट पर सघन वाहन जांच कर रहे हैं. इस दौरान किसनपुर के टोल प्लाजा पर जांच के दौरान 5 लाख रुपये बरामद होने के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है.


इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशासन ने एक और कार से 3 लाख 84 हजार रुपये नकद और दूसरी कार से लोडेड पिस्टल बरामद किया है. वहीं अन्य जगह चलाए गए जांच अभियान में 6 अवैध हथियार के साथ 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. चुनाव को लेकर सुपौल पुलिस अधीक्षक खुद वाहन चेकिंग का मोनेटरिंग कर रहे हैं.


इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को लेकर जिले के इंट्री पॉइंट सहित हर चौक-चौराहों पर सभी तरह की गाड़ियों की जांच की जा रही है. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ-साथ पुलिस शराब माफिया और पेशेवर अपराधिओं की तालाश में अभियान चला रही है.