पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Vidhan Sabha Seat) पर उप चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पांच दिसंबर (Kurhani Upchunav 2022) को मतदान होना है. इसके लिए 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया की तिथि है. अभी तक बीजेपी (BJP) की ओर से प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है, लेकिन महागठबंधन से तय हो गया है कि आरजेडी (RJD) नहीं बल्कि यहां से जनता दल यूनाइटेड का प्रत्याशी उपचुनाव लड़ेगा. शुक्रवार को नाम भी तय हो गया. जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को अपना प्रत्याशी बनाया है. मनोज कुशवाहा कब नामांकन करेंगे अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.


शनिवार को जेडीयू की ओर से पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाम की घोषणा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कुढ़नी से मनोज कुशवाहा को पार्टी उम्मीदवार बनाने जा रही है. इस मौको पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, मदन मोहन झा समेत कई नेता मौजूद थे. बता दें कि मनोज कुशवाहा 2005 से लेकर 2015 तक जेडीयू के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा से चुनाव लड़कर 10 साल लगातार विधायक रह चुके हैं. 2015 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उस वक्त जेडीयू के साथ आरजेडी थी और यहां से बीजेपी के केदार गुप्ता को जीत मिली थी. मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था.


2020 में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन के कारण यह सीट बीजेपी को दी गई थी. इस कारण मनोज कुशवाहा का टिकट 2020 में कट गया था. 2020 में अनिल सहनी आरजेडी के टिकट पर 712 वोट से विजयी हुए थे. हालांकि मनोज कुशवाहा को जेडीयू ने मीनापुर विधानसभा से टिकट दिया था, लेकिन वह दूसरे दिन मीनापुर विधानसभा से वे चुनाव लड़ने के इनकार कर गए थे. इसके बाद यहां जेडीयू से मनोज कुमार को टिकट दिया गया था.


कुढ़नी से जेडीयू को क्यों मिला मौका?


कुढ़नी विधानसभा से आरजेडी से विधायक रहे अनिल सहनी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन सितंबर 2022 को दोषी करार दिया था. इसके बाद बिहार विधान सभा सचिवालय से 13 अक्टूबर 2022 को अधिसूचना जारी कर  अनिल सहनी के विधायक की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था.


अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहते 2013 में एलटीसी घोटाले के तहत बिना कोई यात्रा के जाली ई टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिए 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला आया था. इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद तीन साल की सजा सुनाई गई है. ऐसे में आरजेडी अगर अनिल सहनी के किसी भी परिवार को टिकट देता है पार्टी पर करप्शन का आरोप लगता. हाल ही में मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव में आरजेडी ने ही दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. ऐसे में इस कुढ़नी सीट को अब जेडीयू को दिया गया है.


यह भी पढे़ं- Bihar News: गांव को चमकाने के लिए सरकार ने खोला खजाना, जानिए कहां कितना किया जाएगा खर्च