पटनाः आज से बिहार में 11वीं से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कुछ दिनों पहले बैठक कर राज्य सरकार ने बिहार में स्कूल-कॉलेज को नियमों के तहत खोलने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 12 जुलाई से 11वीं से ऊपर तक के शिक्षण संस्थानों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोला जाएगा.


स्कूल-कॉलेज खोले जाने के दौरान सबसे जरूरी और खास बात यह है कि इसके लिए जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. बिहार सरकार की ओर से जो नियम जारी किए गए हैं उसके अनुसार 11वीं और 12वीं तक के विद्यालयों को 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलना होगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को भी खोले 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोले जाने का निर्देश है.


गाइडलाइन का सख्ती से करना होगा पालन


इस दौरान स्कूलों-कॉलेजों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. छात्रों के साथ-साथ सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है. अभी भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.


50 फीसद के साथ आज से खुलेंगे ये संस्थान



  • 11वीं और 12वीं तक के स्कूल

  • सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज

  • तकनीकी शिक्षण संस्थान

  • सरकारी प्रशिक्षण संस्थान


बता दें कि छह जुलाई को बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो गया था. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच जुलाई को ट्वीट कर अनलॉक-4 की घोषणा की थी. इसमें उन्होंने शिक्षण संस्थानों को खोले जाने पर विशेष ध्यान दिया था. बिहार में कोरोना के घटते मामले और छात्रों की भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया था. स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ राज्य में रेस्टोरेंट और खाने की दुकानों को भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया था. 


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ‘क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट’ में लेना चाहते हैं हिस्सा तो करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी जानकारी


सिवानः शादी के कार्ड पर छपवाई रामविलास व चिराग की तस्वीर, ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया