मुजफ्फरपुर: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. उच्च शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, वित्त अधिकारी विनोद राय और वित्तीय सलाहकार जेपी शर्मा पर गुरुवार (5 अक्टूबर) को विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं, कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ और अन्य लोग विश्वविद्यालय के इन चारों पदाधिकारी के समर्थन में कूद पड़े हैं.


बीआरएबीयू में स्कैम


दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में बिना टेंडर के 38 लाख रुपये की स्टेशनरी खरीदने, बिना क्रय समिति के प्रिंटिंग के लिए 58.62 लाख का भुगतान करने, सुरक्षा एजेंसी के भुगतान की फाइल उपलब्ध नहीं कराने, टेबुलेशन डायरेक्टर को अग्रिम राशि का समायोजन नहीं करने, बिना निबंधित फर्म से खरीदारी करने और नियुक्त कर्मियों की फाइल नहीं देने जैसे वित्तीय अनियमितता हुई है. 


शिक्षा विभाग के आदेश पर हुई कार्रवाई


विभाग ने वित्तीय अनियमितता और राज्य सरकार के पैसे का नियम के विरुद्ध खर्च के आरोप में मामला दर्ज कराने को कहा था, जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने बीते दिनों ऑडिट टीम भेजकर विश्वविद्यालय का ऑडिट कराया था. इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थीं. आरडीडीई ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एफआईआर कराई गई है. 


कुलपति ने बताया साजिश


इस पूरे मामले को लेकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि एक साजिश के तहत यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. वह इस मामले में जमानत याचिका दाखिल नहीं करेंगे. वहीं, विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ और शिक्षक संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय की मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है. विभाग माफी मांगे और एफआईआर वापस ले तभी वह काम पर लौटेंगे. फिलहाल विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. साथ ही गेस्ट शिक्षकों के इंटरव्यू को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में नगर एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद मामला दर्ज करवाया गया है. आगे नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश JDU के मुस्लिम नेताओं के साथ करेंगे बैठक, जातीय सर्वे के आंकड़े को लेकर बनेगी चुनावी रणनीति