Union Minister Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री और जेडायू सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव के जरिए एक्स पर क्राइम बुलेटिन पोस्ट करने पर ललन सिंह ने कहा कि वो अपने माता पिता के शासनकाल को याद कर लें. कितना अपराध होता था. कितना अपहरण होता था. अपहरण का उद्योग चलता था. फिरौती कहां वसूली जाती थी. ये सब जग जाहिर है.

तेजस्वी ज्ञान प्राप्त कर लें- ललन सिंह 

ललन सिंह ने कहा कि "तेजस्वी ज्ञान प्राप्त कर लें. उनको ज्ञान नहीं है. अनुभव की कमी है. अनुभव ले लें. कागज जारी करने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला. मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. सपना देखते रहें."  

वहीं ललन सिंह पर लालू के बड़े बेटे एवं विधायक तेज प्रताप ने पलटवार किया है. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ललन सिंह जो सपना पाल रखे हैं उसमें वह बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं. 

दरअसल तेजस्वी लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेर रहे हैं. क्राइम बुलेटिन एक्स पर पोस्ट कर जारी कर रहे हैं. इसी पर ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपराध की परिभाषा तक नहीं पता है. सिर्फ आंकड़े जारी करने से हकीकत नहीं बदलती. तेजस्वी यादव को अपने पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए. तब कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी. आंकड़े जारी करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता. तेज प्रताप ने इसी का जवाब दिया है. 

चुनावी साल में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा

बता दें कि बिहार में इस चुनावी साल में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहने वाला है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. विपक्ष सवाल उठ रहा है कि नीतीश से गृह विभाग नहीं संभल रहा है. सरकार तो बीजेपी चला रही है. दिल्ली से बिहार सरकार कंट्रोल हो रही है. तेजस्वी यादव बार-बार नीतीश कुमार को बीमार बताते हैं. गंभीर बीमारी से ग्रसित बताते हैं. 

ये भी पढ़ेंः CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर बेटे निशांत ने बताई सच्चाई, राजनीति में एंट्री के सवाल पर चुप