Arvind Nishad On CPCB Report: गंगा नदी के पानी को लेकर आई सीपीसीबी की रिपोर्ट पर यूपी से लेकर बिहार तक राजनीति गर्म है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी शुक्रवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. अरविंद निषाद ने कहा कि लोगों को सतर्क होकर गंगा में स्नान करना चाहिए. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह लोग वोट की राजनीति करते हैं.
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान
अरविंद निषाद ने कहा, "रिपोर्ट के आधार पर कहना चाहता हूं कि लोग अपनी आस्था में इतने डूब जाते हैं कि किसी भी चीज की चिंता नहीं करते. लोगों को सतर्क होकर गंगा में स्नान करना चाहिए. इस देश की सभ्यता संस्कृति के आगे देश के लोग नतमस्तक हैं. लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं के आगे किसी की भी नहीं सुनते.
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर जेडीयू ने कहा कि यह लोग उसी संस्कृति के लोग हैं, जिन्होंने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ की संज्ञा दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कुंभ को 'फालतू' कहा था. किसी की धार्मिक भावनाओं का यह लोग आदर नहीं करते हैं. भावना भड़काकर वोट हासिल करना चाहते हैं.
बता दें कि महाकुंभ के दौरान गंगा को लेकर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट ने चौंका दिया है. करोड़ों लोग महाकुंभ में गंगा स्नान कर चुके हैं और कई अभी भी प्रयागराज जा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके अंदर फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया बहुत ज्यादा फैल गया है. इसके स्वास्थ्य पर कई नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं. यह आमतौर पर इंसानों व जानवरों के मल और वहां से सीवेज के पानी में मिलता है. यह पानी की क्वालिटी को बिगाड़ देता है.
गांगा के पानी को लेकर सियासत जारी
अब इस पर सियासत भी जारी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी वाले इस पानी का इस्तेमाल खाने-पीने और नहाने में करें तब मानेंगे कि गंगा का पानी साफ है. दरअसल सीएम योगी ने कहा था कि संगम का पानी आचमन के भी लायक है. उसी को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसा था.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ से लौट रहीं पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, खबर सुनकर रो पड़े सांसद