पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से शनिवार को मुलाकात की है. गृह मंत्री जगदीशपुर (भोजपुर) में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार आए हैं. पटना के बाद वे आगे के कार्यक्रम के लिए निकल गए.


गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान (Fagu Chauhan) भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. इसके पहले पटना एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बातचीत की.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?


मिलने के बाद जगदीशपुर निकल गए शाह


ऐसे तो अमित शाह कार्यक्रम को लेकर बिहार आए हैं, लेकिन तीनों नेताओं के बीच अंदर बैठक में क्या बातचीत हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं है. यहां थोड़ी देर बातचीत के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदीशपुर में 'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकल गए.


भोजपुर में आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ में लोग तिरंगा झंडा लेकर तैयार पहुंचे हैं. विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनने की संभावना को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस समारोह में हम ध्वजवाहकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं लगा सकते, लेकिन यह 75,000 से कम नहीं होगा. अधिक लोगों का शामिल होना प्रसन्नता की बात होगी. भोजपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया. यहां से वे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षात समारोह के लिए निकल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, दुकान बंद कर जा रहा था घर, लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने मारी गोली