छपरा: बिहार के छपरा जिले के एकमा थाना के केसरी गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, हालांकि, हत्या किन कारणों से की गई है उसका खुलासा नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के घर के बगल में शादी समारोह चल रहा था. तभी किसी ने सूचना दी कि दोनों लोग जख्मी हालत में पड़े हुए हैं. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे आननफानन दोनों जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान रोहित कुमार तिवारी और मनोरंजन राय के रूप में हुई है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. इस मामले में शादी समारोह के दौरान विवाद की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: राज्य में जमीनी विवाद को खत्म करने की सरकार की नई पहल, जाने सरकार की क्या है नई रणनीति बिहार: अपराधियों ने RJD नेता को जान से मारने की दी धमकी, शिकायत करने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई