Police Personnel Beaten Young Man: नालंदा के बिहार थाना इलाके के धनेश्वर घाट मोड़ के पास आपात पुलिस की गाड़ी 112 पर तैनात ड्राइवर ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार (17 मई) को वायरल हो गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस जवान एक युवक को लात घूसों से मार रहा है. वीडियो सामने आने के बाद नालंदा पुलिस ने भी इस पर एक्शन लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


पुलिसकर्मी  ने गैरेज मिस्त्री को पीटा 


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बीच सड़क पर जवान ने युवक की पिटाई की. वहां मौजूद कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं. कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि युवक को पुलिसकर्मी गाड़ी पर बैठाकर ले गए, मगर बिहार थाना नहीं बल्कि बीच रास्ते में ही उसे छोड़ दिया गया. इस मामले को लेकर जब बिहार थाना के दारोगा धर्मेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह मामला हमारे इलाका का है, मगर मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.






क्या बोले बिहार थाना के दारोगा?


दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि "वीडियो में दिख रहे जवान ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी खत्म करके अपने बाइक से रूम पर जा रहे थे, रास्ते में ही कुछ युवक इकठ्ठा होकर मारपीट कर रहे थे. जब जवान ड्राइवर वहां पहुंचा तो कुछ युवक भाग निकले और एक युवक पकड़ा गया. उसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई है. युवक को थाने नहीं ले जाया गया है."


वीडियो वायरल होने के बाद 112 पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वीडियो में जो जवान मारपीट करते दिख रहे हैं वो धनेश्वर घाट के 112 पुलिस की गाड़ी पर ड्राइवर के रूप में तैनात हैं. चालक की पहचान नवीन सिंह के रूप में की गई है. डीएसपी नुरुलहक ने कहा है कि जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई  होगी. 


बता दें कि तीन दिन पहले भी बीते मंगलवार को एक गैरेज मिस्त्री के साथ 112 की पुलिस के मारपीट का मामला समाने आया था, जिसमें बताया गया था कि सिलाव थाना में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार अपने दल बल के साथ थाना इलाके के सीमा गांव के पास गैरेज में गाड़ी बनाने के लिए पहुंचे थे, उसी दौरान मिस्त्री की पुलिसकर्मी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी को लेकर पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर गैरेज मिस्त्री के साथ मारपीट की. इस मामले में अभी जांच चल रही है कि पुलिस जवान के जरिए पिटाई का एक और वीडियो वायरल हो गया. 


ये भी पढ़ेंः Bihar School Timing: सरकार के लिए फिर मुसीबत बना केके पाठक के नया फरमान, विधान पार्षदों ने पत्र लिखकर कहा तुरंत बदले बेतुके नियम