पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अस्पताल को लेकर एक दूसरे से ट्विटर पर भिड़ गए हैं. दरअसल मामला ये है कि सुशील मोदी ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था कि लालू प्रसाद यादव ये भूल गए कि उन्होंने राबड़ी देवी की कबाड़ सरकार को कांग्रेस के जुगाड़ से चलाया था. बिहार जैसे गरीब राज्य पर विशाल मंत्रिपरिषद थोपा. इस पर जनता का जो पैसा खर्च हुआ, उससे कई अस्पताल खुल सकते थे. मोदी आगे लिखते हैं कि क्या आरजेडी बिहार पर कबाड़ सरकार थोपने के लिए माफी नहीं मांगेगी?


सुशील मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि आदरणीय लालू जी ने 15 वर्ष पहले उस दौर का बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था, लेकिन आपने और नीतीश कुमार ने 15 वर्ष में उसका सत्यानाश कर दिया. तेजस्वी आगे लिखते हैं कि आप यह बताएं कि 15 वर्ष राज भोगने के बावजूद आपके शासन में अब भी बिहार के अस्पतालों में 'रुई और सुई' के अलावा और कोई मेडिकल उपकरण उपलब्ध क्यों नहीं है?



वहीं दूसरी तरफ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी सुशील मोदी पर हमलावर हो गईं और लिखती हैं, "मेवालाल उर्फ़ सृजन चोर इ बताओ, 15 वर्ष के सीएम नीतीश कुमार भतीजी के बीमार होने पर बिहार के बड़े-बड़े अस्पताल IGIMS, NMCH, PMCH में इलाज क्यों नहीं कराते? आपका पीए बीमार है और वो आपकी पैरवी पर निजी अस्पताल में क्यों इलाज करवा रहा है? राबड़ी आगे लिखती हैं कि आपकी बकवास से बिहार का भला नहीं होगा."


आरजेडी के ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुशील मोदी पर हमला किया गया और लिखा गया, "आपके राजस्थानी परदादा ने आपके राजस्थानी दादा और दादा ने आपके बाप को पैदा किया और आपके बाप ने आपको? अपने बाप से पूछना उन्होंने ऐसे नालायक जीव को बिहार को लूटने और बदनाम करने के लिए राजस्थान से बिहार क्यों भेजा? ट्वीट में आगे लिखा गया कि राजस्थान को आपके पुरखों ने बर्बाद किया और बिहार को आप करना चाहते हैं."



उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कहा हैवान
दरअसल बीते दिनों सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार सरकार ने कोरोना को हराने के लिए 8,538 करोड़ रुपये खर्च कर मृत्यु दर को 0.7 फीसदी पर रोक लिया है. वहीं, मोदी ने आगे लिखा, "12 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में केवल 220 नागरिकों को ही नहीं बचाया जा सका."


इस बात पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भड़क गए और जवाबी हमले में उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "देखिए इस हैवान को 220 लोगों की मौत इसे कम लग रही है. यह कहता है केवल 220 लोग ही मरे हैं.. इसके लिए सब आंकड़े हैं. 220 घर उजड़ गए, पर इस नराधम को कोई फर्क नहीं पड़ता. आगे पप्पू यादव लिखते हैं, "अगर इस सूची में 221वां नाम इसका होगा तब भी क्या ये यही कहेगा, सिर्फ 221. मैं किसी का बुरा नहीं चाहता, लेकिन इस बेहूदगी पर मेरा खून खौल उठा."



पप्पू यादव ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी को देंगे छह हजार प्रतिदिन
अपने अगले ट्वीट में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के बीच रहकर देखें, मैं उन्हें छह हजार प्रतिदिन दूंगा, जिसका बाढ़ में सब तबाह हो गया है, उसे छह हजार रुपये देकर एहसान जता रहे हैं.


ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, इन मंत्रियों को सौंपा कामकाज 

जानिए देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अभी तक किस-किस जगह हुआ है