1) 1600 करोड़ के ठेका मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई


बिहार में एंबुलेंस सेवा संचालन के ठेका के मामले में जमकर बवाल हो रहा है. 31 मई को प्रदेश में 102 आपात सेवा के तहत चलने वाली 2125 एंबुलेंस को चलाने का ठेका जिस कंपनी को दिया गया वह जेडीयू के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के रिश्तेदारों की है. आरोप है कि सांसद के रिश्तेदारों को ये ठेका दिए जाने के लिए नियमों में बदलाव किए गए और दस्तावेज भी लीक किए गए. एंबुलेंस का ठेका पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीडीपीएल) को दिया गया है. सरकार की इस योजना के तहत एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को अस्पताल पहुंचाती है और इसके बदले में मरीजों से कोई फीस नहीं ली जाती है. आज इस मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. Read More


2) मोतिहारी में पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या


बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की सुबह करीब 3.45 में बाइक सवार दो बदमाश नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. एनएच किनारे बाइक खड़ी कर चेहरे को कपड़े से बांध कर पैदल ही पंप पर पहुंचे. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पंप के कर्मी से 26600 रुपये लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को गोली मार दी और फरार हो गए. Read More    


3) सीएम नीतीश का तमिलनाडु दौरा रद्द हुआ


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का तमिलनाडु दौरा अचानक रद्द हो गया है. आज ही सीएम नीतीश कुमार को तमिलनाडु जाना था. वहां के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) से मिलते. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) चेन्नई के लिए पटना से रवाना हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार के प्लान में बदलाव के पीछे की वजह भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार स्वास्थ्य कारणों से दौरा रद्द किया है. Read More


4) सीतामढ़ी में रिश्वतखोर सीओ को निगरानी ने दबोचा


बिहार में लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी या अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहा हैं. विजिलेंस की टीम ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्ती से नजर रख रही है. इसी कड़ी में मंगलवार (20 जून) की सुबह सीतामढ़ी के डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. Read More


5) रोहतास में हत्याकांड के गवाह को मारी गोली


इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भेड़ी बिगहा गांव में सोमवार (19 जून) की रात फकीरा यादव (40 वर्ष) को बदमाशों ने गोली मार दी. फकीरा यादव को तीन गोली लगी है. परिजनों द्वारा ही उसे आनन-फानन में डेहरी के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वह घर से शौच के लिए निकला था तभी घात लगाए बाइक सवार बदमाश गोली चलाने लगे. दो गोली फकीरा की छाती में और एक गोली हाथ में लगी है. Read More