Lok Sabha Elections 2024: पूरे देश की निगाहें अब 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान की ओर टिकीं हैं. तमाम पार्टियां अपने-अपने स्तर से जीत के लिए जी तोड़ चुनाव प्रचार में जुटी हैं, लेकिन तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार(05 मई) की शाम से थम जाएगा. तीसरे चरण में बिहार की भी पांच सीटों पर मतदान होना है. इनमें अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया शामिल हैं. जहां कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है. 


सीमांचल की अररिया सीट पर मुकाबला 


सबसे पहले बात सीमांचल के अररिया लोकसभा क्षेत्र की करते हैं. यहां आरजेडी का मुकाबला बीजेपी से है. इस सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. इनका मुकाबला आरजेडी के पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम से होगा. यहां एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. 


मधेपुरा में दो यादव के बीच मुकाबला


मधेपुरा यादव जाति के लिए मशहूर है. हमेशा की तरह इस बार भी मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस यादवों के बीच मुकाबला होगा. जेडीयू ने यहां से वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आरजेडी ने डॉ. कुमार चंद्रदीप पर भरोसा जताया है. इस बार दोनों यादवों में कौन जनता का चहेता होगा ये देखने वाली बात होगी. डॉ. कुमार चंद्रदीप के पिता रमेंद्र कुमार रवि भी सांसद थे. 


सुपौल में आरजेडी का मुकाबला जेडीयू से


बात सुपौल की करें तो यहां आरजेडी का सीधा मुकाबला जेडीयू से है. कोसी क्षेत्र की इस सीट पर जेडीयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है. यहां एक बार फिर दिलेश्वर कामत को टिकट मिला है. इनका मुकाबला आरजेडी के सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल से है.  आरजेडी ने दलित समाज से आने वाले चंद्रहास को टिकट दिया है. जबकि ये सीट समान्य कोटे की थी. 


झंझारपुर में त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला 


झंझारपुर में एनडीए की ओर से जेडीयू के वर्तमान एमपी रामप्रीत मंडल का सामना वीआईपी कैंडिडेट सुमन कुमार महासेठ से होगा. दोनों अपनी जीत का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन पूर्व विधायक गुलाल यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय  हो सकता है. ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर होगा अभी कहना मुश्किल है. 


खगड़िया में सीपीएम और एलजेपीआर आमने-सामने


खगड़िया में सीपीएम और एलजेपी (रामविलास) के बीच मुकाबला होगा. यहां एनडीए की ओर से एलजेपी (रामविलास) के राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा से होगा. यहां दोनों उम्मीदवारों के जीत के अपने-अपने दावे हैं. यहां बाहरी-भीतरी का मुद्दा गरमाया हुआ है. क्योंकि राजेश वर्मा भागलपुर से ताल्लुक रखते हैं. 


चिलचिलाती धूप में नेताओं ने किया धुंआदार प्रचार


बहरहाल तमाम पार्टियों ने चिलचिलाती धूप में जीत के लिए कड़ी मेहनत की है, जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रखा है. पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजियों भी खूब हुईं हैं. ये तमाम चीजों पर आज शाम से रोक लग जाएगी, उसके बाद 7 मई को जनता अपने वोटों का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को जिताएगी. 


चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील


वहीं चुनाव को लेकर बिहार के इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. शनिवार की देर शाम चुनाव से 72 घंटे पहले सील किया गया इंडो-नेपाल बॉर्डर मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगा. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को सील भी कर दिया है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'ये शहजादे तो नौकरी देकर बने हैं, देश के शहंशाह ने क्या किया?', मृत्युंजय तिवारी का तंज