Rohini Acharya On Rajiv Pratap Rudy: बिहार की सारण लोकसभा सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है, वजह है यहां से लालू यादव की बेटी रोहिणा आचार्य (Rohini Acharya) का पहली बार चुनाव लड़ना वो भी बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) से जिनकी सारण में स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी और आरजेडी प्रत्याशियों के बीच एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर भी जारी है. एक बार फिर रविवार (05 मई) को रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर रूडी पर निशाना साधा है. 


रोहिणी ने पोस्ट के जरिए साधा निशाना


रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए है रूडी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि हार के डर से ही लोग प्रॉपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छुपाते हैं. लड़ना है तो सामने से लड़ो, डरे-छिपे कब तक लड़ोगे. ये पोस्ट रोहिणी ने रूडी के उस बयान पर किया है, जिसमें राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा था कि चुनावी हलफनामे के अनुसार रोहिणी का पता है पटना है छपरा नहीं. जीत गईं तो उनसे मिलने के लिए अंतरिक्ष या सिंगापुर जाना होगा.


रोहिणी ने लिखा, "पराजित होने की प्रबल संभावना से ग्रसित लोग ही झूठे - भ्रामक प्रचार - प्रॉपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छिपाते हैं .. गलत नहीं कहा - माना और जाना गया है कि " खोखले बर्तन- खोखली चीजें - खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं "  उन्होंने आगे लिखा है. "लड़ना है तो सामने से लड़ो, कब तक लड़ोगे डरे-छिपे"


नामांकन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप


दरअसल जब से रोहिणी आचार्य ने नामांकन किया है, उसी दिन से बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि उनके नामांकन में दी गई जानाकारी सही नहीं हे. ये सवाल उठने लगे कि क्या रोहिणी आचार्य का नामांकन रद्द हो जाएगा? हालांकि आरजेडी के राष्ट्रीय प्रपक्ता नवल किशोर ने पोस्ट कर दावा किया है कि रोहिणी आचार्य का नामाकंन मंजूर हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल भ्रम फैला रही है.


ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'ये मोहतरमा कौन हैं?', तेजस्वी यादव ने कंगना रनौत के वायरल वीडियो पर ली चुटकी