बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक मनचले के करतूतों से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगा ली. हालांकि, परिजनों की तत्परता से किसी तरह युवती की जान बचाई गई, लेकिन पिछले 1 महीने से वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. स्थिति यह है कि युवती ना तो खुद से खाना खा पाती है और ना ही शौच भी जा पाती है.

इधर, इस घटना के बावजूद भी लड़के की हरकत में कोई परिवर्तन नहीं आई और वह लगातार युवती के परिजनों को कॉल कर 5 लाख रुपये की मांग करता रहा और पैसे नहीं देने पर भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं. इसी क्रम में आज सुबह लड़का अचानक नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज मोहल्ला पहुंच गया और पीड़िता के बारे में छानबीन करने लगा.

इतने में ही स्थानीय लोगों की नजर उस लड़के पर पड़ गई और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद में उसे मंदिर में बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. मनचले की पहचान छोराही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर निवासी मुरारी कुमार के रूप में की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी युवक की जान बचाई.

मिली जानकारी अनुसार आरोपी युवक मुरारी कुमार द्वारा लगातार लड़कियों का मोबाइल नंबर किसी तरह से पता लगा लिया जाता था और फिर वह उन्हें लगातार परेशान किया करता था. इसी से तंग आकर पीड़िता ने तकरीबन 1 महीने फांसी लगा ली थी. फिलहाल पीड़िता के परिजनों ने नगर थाने में लिखित रूप से आरोपी मुरारी कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.