सहरसा: नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. आज सभी छठ व्रती खरना की तैयारी में जुटी हुईं हैं. इधर, महापर्व को लेकर सहरसा, सिमरीबख्तियारपुर, सोनबरसा, सलखुआ बाजार, बनमा इटहरी, महिषी के बाजार में रौनक देखी जा रही है. छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं.



जिले के सलखुआ बाजार के ब्लॉक चौक, रेलवे ढाला से लेकर मुख्य बाजार, स्कूल रोड, पोस्टऑफिस समेत अन्य जगहों पर छठ का बाजार सज चुका है. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं, जिससे जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गयी है. व्रती पीतल और बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल, अरता, बद्धि, टाभ सहित पूजा में प्रयोग होने वाले हर छोटे-बड़े सामानों की खरीददारी कर रहे हैं. साड़ी के दुकानों पर भी व्रती महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. नियम के अनुसार छठ पूजा करने वाली व्रती महिला नयी साड़ी में ही पूजा करती हैं.


छठ घाटों को संवारने का काम जारी


इधर, छठ पूजा को लेकर जिले सलखुआ बाजार के ब्लॉक चौक के समीप घाट, सितुआहा पूल छठ घाट और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-बड़े सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. श्रद्धालुओं द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ घाटों को विभिन्न तरीके से सजाया-संवारा जा रहा है. पानी में ब्लीचिंग पाउडर डाल कर पानी साफ करने के लिए काम भी किया जा रहा है.